scorecardresearch
 
Advertisement

Jai Ho: Silver की खुशी पर भारी Gold न पाने का मलाल, Ravi Dahiya ने बताया Olympic का पूरा हाल

Jai Ho: Silver की खुशी पर भारी Gold न पाने का मलाल, Ravi Dahiya ने बताया Olympic का पूरा हाल

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात मेडल अपने नाम किए. टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आजतक ने 'जय हो' शो का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सबसे पहले हिस्सा लिया रेसलर रवि दहिया ने. रवि दहिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले ओवरऑल पांचवें भारतीय पहलवान हैं. रवि दहिया देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर लाए हैं. इस खास बातचीत में रवि दहिया ने कहा कि सिल्वर मेडल जीतना बड़ी बात है. मेरा फोकस था ओलंपिक में मेडल जीतने का. मेरे गुरुजी को पहले से भरोसा था कि मैं मेडल जरूर जीतूंगा. देखें रवि दहिया के साथ खास बातचीत.

In the honor of India's Olympic stars, 'Aaj Tak' organized a special program 'Jai Ho'. Ravi Dahiya was the first one to participate in the show. During an exclusive interaction with Aajtak, Ravi Dahiya shared his olympic experience. Watch the video to see full interview.

Advertisement
Advertisement