लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अभिनेता और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन एक्शन में दिखे. रवि किशन ने ना तो फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का नाम लिया और ना ही आरोप लगाने वाली पीड़ित अभिनेत्री पायल घोष का, लेकिन अपने तेवर और इशारे से साफ जाहिर कर दिया वार किस पर है और जिस पर है वो किसी दरिंदे से कम नहीं. रवि किशन इस कदर आवेश में थे कि मामूली प्रतिरोध पर भड़क उठे और विपक्षी सांसद को खामोश रहने के लिए फटकार लगाने लगे.