scorecardresearch
 
Advertisement

रविशंकर का सवाल- 100 करोड़ की उगाही अपने लिए या NCP के लिए कर रहे थे देशमुख?

रविशंकर का सवाल- 100 करोड़ की उगाही अपने लिए या NCP के लिए कर रहे थे देशमुख?

परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर सचिन वाजे से 100 करोड़ की उगाही का आरोप लगाया है. सिंह ने ये भी बताया है कि देशमुख ने वाजे को ये भी समझाया था कि 100 करोड़ का इंतजाम कहां से करना है. इस मामले पर आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सरकार को घेरा और देशमुख से सवाल किया की खुद के लिए पैसे मांगते थे या एनसीपी के लिए.

Advertisement
Advertisement