scorecardresearch
 
Advertisement

Ravidas Jayanti 2022: रविदास मंदिर में मोदी के साथ कीर्तन करने वालीं महिलाओं ने क्या कहा

Ravidas Jayanti 2022: रविदास मंदिर में मोदी के साथ कीर्तन करने वालीं महिलाओं ने क्या कहा

Ravidas Jayanti 2022: आज रविदास जयंती है और इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर नमन करने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने इस बारे में कल ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया. वहीं इस दौरान पीएम मोदी को संत रविदास की मूर्ति भी भेंट की गई. जिन महिलाओं के संग पीएम मोदी कीर्तन किया, उन्होंने आजतक से बातचीत की. इस दौरान उन महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ रविदास जयंती (ravidas jayanti) पर कीर्तन कर कैसा लगा. देखिए.

Prime Minister Narendra Modi took part in 'Shabad Kirtan' at Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi's Karol Bagh on the occasion of Ravidas Jayanti. The women with whom PM Modi took part in kirtan, talked with Aajtak and told about their experience on this special occasion. Watch.

Advertisement
Advertisement