एक जुलाई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिनका असर सीधे आपकी जिंदगी पर पड़ेगा. दरअसल, सरकार कई चीजों पर लगने वाले टीडीएस में बदलाव करने जा रही है. वहीं अब पैन कार्ड औऱ आधार कार्ड को लिंक करने पर भी ज्यादा पैसे लगने वाले हैं. इसके अलावा वर्चुअल एसेट्स के लिए 10 हजार रुपये से ज्यादा भुगतान पर 1 प्रतिशत लगना शुरू हो जाएगा. खरीदार और क्रिप्टो एक्सचेंज, दोनों को ही टीडीएस काटना होगा. गिफ्ट पर भी टीडीएस की दर बदल जाएगी. आज की पॉपुलर न्यूज में देखे क्या है खास.
Many big changes are going to happen from July 1. Which will directly affect your life. Actually, the government is going to make changes in the TDS levied on many things. At the same time, linking PAN card and Aadhar card will also cost more money.