किसान देश का पेट भरते हैं लेकिन पेट भरने वाले किसान अगर सत्ता की चौहद्दी पर खड़े होकर संघर्ष करने लगें तो उस संघर्ष की गूंज को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. किसान आंदोलन में भी वही हो रहा है. पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों की मांग दिल्ली की सीमा पर अपने लिए इंसाफ की मांग कर रही है. लेकिन लगे हाथ किसानों के सवाल पर सियासी तूफान भी मच गया है. देखें
Political leaders from various spectrum reacted to the ongoing farmers’ protest that has been fanning outrage in the national capital an neighbouring states. Watch this video to know more.