महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उथल-पुथल आज नया मोड़ ले सकती है. आज राज्यपाल उद्धव सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए कह सकते हैं. बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने इसकी मांग उठाई है. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और बागी विधायक आज शाम तक मुंबई लौट सकते हैं. एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में मौजूद प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर दर्शन करने पहुंचे. बाकी बागी विधायक भी आज दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके बाद आज ये सभी विधायक मुंबई लौट सकते हैं. देखें
Rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde along with four other Maharashtra MLAs reach Kamakhya Temple in Guwahati. Watch video to know more.