नए साल के जश्न में भारतीयों ने शराब पीने का नया रिकॉर्ड बनाया. कर्नाटक में ₹308 करोड़, तेलंगाना में ₹402 करोड़, केरल में ₹108 करोड़ और उत्तराखंड में ₹15 करोड़ की शराब बिकी. उत्तर प्रदेश में ₹600 करोड़ और दिल्ली-एनसीआर में ₹400 करोड़ की बिक्री का अनुमान है. ऑनलाइन एप्स पर चकना, आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब्स की बिक्री में भारी उछाल देखा गया. VIDEO