scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के Birthday पर बनेगा रिकॉर्ड, दोपहर तक ही वैक्सीनेशन 1 करोड़ डोज पार

PM Modi के Birthday पर बनेगा रिकॉर्ड, दोपहर तक ही वैक्सीनेशन 1 करोड़ डोज पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज इकहत्तरवां जन्मदिन है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में महाटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. कोशिश हो रही टीकाकरण का रिकार्ड बनाने की. दोपहर तक ही वैक्सीनेशन की 1 करोड़ डोज लग चुकी है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. पहली बार 27 अगस्त को टीकाकरण ने एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 27 अगस्त को एक करोड़ आठ लाख 99 हजार 699 टीके लगाए गए. इसके चार दिन बाद ही 31 अगस्त को एक करोड़ 41 लाख 20 हजार 467 टीके लगाए गए. ये अब तक का रिकार्ड है. सरकार ने आज नया रिकॉर्ड कायम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सवाल है कि क्या बनेगा आज बड़ा रिकॉर्ड?

Today is the 71st birthday of Prime Minister Narendra Modi and to make this occasion memorable, a massive vaccination campaign is being run all over the country. Efforts are being made to make a record of vaccination. Till noon, 1 crore doses of vaccination have already been given. The government is planning to set a new world record by the end of the day.

Advertisement
Advertisement