scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: 'चला गोली', सामने आया Red Fort Violence का नया Video

Farmers' Protest: 'चला गोली', सामने आया Red Fort Violence का नया Video

26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल किले पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों के पास हथियार मौजूद थे. लालकिले पर हुए बवाल के ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो बताते हैं कि उस दिन उपद्रवियों की भीड़ ऐसे ही लाल किले पर नहीं पहुंच गई थी, उसके पीछे गहरी साजिश थी. लाल किले पर हिंसा का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रदर्शनकारी लाल किले का गेट तोड़ने की बात कर रहे हैं. देखें कैसे लाल किले पर उपद्रवी लगातार हथियार की बात कर रहे हैं.

A new video of the Red Fort violence has come into light. The video shows that the protestors were carrying weapons with them. In the video, the protestors could be seen talking about breaking the gates of the Red Fort. Watch this video.

Advertisement
Advertisement