scorecardresearch
 
Advertisement

'चंद म‍िनट में बदला जा सकता है धर्म', देखें मौलाना कलीम सिद्दीकी का दावा

'चंद म‍िनट में बदला जा सकता है धर्म', देखें मौलाना कलीम सिद्दीकी का दावा

धर्म के नाम पर हुए अधर्म का खुलासा उत्तर प्रदेश में हुआ है. एक धर्मगुरू,जिसका काम नैतिक दायित्वों का प्रचार और प्रसार करना था, वही अनैतिक सोच के कृत्य में लिप्त हो गया. मौलाना कलीम सिद्दीकी पर कई आरोप लगे हैं. अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट के लिए हवाला के जरिए फंडिंग करने का आरोपी गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दकी को एटीएस यूपी ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्दीकी लालच देकर अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट चलता था, अपना ट्रस्ट चलाने के साथ तमाम मदरसों को भी फंडिंग करता था. मौलाना कलीम विदेशों से भारी धनराशि हवाला और अवैध तरीके से भेजी जाती थी. इसके लिंक उमर गौतम और मुफ्ती काज़ी से जुड़े हैं. मौलाना कलीम सिद्दीकी ने दावा करते हुए दिखा कि 'चंद म‍िनट में बदला जा सकता है धर्म', देखें क्या बोला मौलाना कलीम सिद्दीकी.

The Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) has arrested a cleric from Meerut for allegedly running a religious conversions racket. He was brought to the ATS headquarters after being produced in a court. According to sources, Siddiqui has been running conversion activities through his trusts situated in Delhi, mainly Shah Waliullah Trust, Global Peace Centre and Peace Mission, Madrassa Sabeel-us-Salam, Dawat-e-Ilsiam Trust (DEIT), Mewat, World Peace Organisation. Following the arrest of Delhi's Jamia Nagar residents Mufti Qazi Jahangir Alam Qasmi and Mohammad Umar Gautam, who ran Islamic Dawah Center, an outfit allegedly working on the ISI funding for converting deaf-mute students to Islam, on June 20, the ATS is probing the conversion racket and has so far arrested 10 people besides Siddiqui. In a video, Maulana Kaleem Siddiqui was seen claiming that religion can be changed in few minutes. Watch this video.

Advertisement
Advertisement