scorecardresearch
 
Advertisement

खरगौन, खंभात से कन्नौज तक मजहबी हिंसा, रूस-यूक्रेन का 51वां दिन, देखें न्यूज रूम लाइव

खरगौन, खंभात से कन्नौज तक मजहबी हिंसा, रूस-यूक्रेन का 51वां दिन, देखें न्यूज रूम लाइव

जो बाइडेन अब वो करने जा रहे हैं, जो पुतिन के टेंशन को सातवें आसमान पर पहुंचा देगा. बाइडेन अब वो करने जा रहे हैं जो पुतिन को आगबबूला कर देगा. वो आपे से बाहर हो सकते हैं. बदला लेने पर आमादा हो सकते हैं. तब जबकि यूक्रेन में रूस की सेना तांडव कर रही है. तब जबकि यूक्रेन को सीधी मदद देने में ताकतवर मुल्कों का पसीना छूट रहा है. बाइडेन ने तय किया है कि वो कीव जाएंगे, जेलेंस्की के समर्थन में सीधे कीव से हुंकार भरेंगे. जैसे-जैसे युद्ध लंबा खींच रहा है. रूस के बॉस का तनाव बढ़ता जा रहा है. पुतिन के गुस्सा से रक्षा मंत्री बीमार पड़ गए. पुतिन ने युद्ध में जीत ना मिलने पर 20 जनरल को जेल में भेज दिया. डर है कि शर्मिदगी से बचने के लिए रूस एटमी हथियारों से हमला न बोल दे.

Joe Biden has decided that he will go to Kyiv. Putin is already angry with the condition of war and Biden's this step might anger him further. The defense minister of Russia fell ill due to Putin's anger. Putin sent 20 generals to jail. It is feared that Russia may attack with nuclear weapons to avoid embarrassment.

Advertisement
Advertisement