scorecardresearch
 
Advertisement

PoK का वो गांव जहां पैराशूट से उतरे थे IAF पायलट अभिनंदन, देखें EXCLUSIVE REPORT

PoK का वो गांव जहां पैराशूट से उतरे थे IAF पायलट अभिनंदन, देखें EXCLUSIVE REPORT

तो डर के मारे पाकिस्तान अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर हुआ, लेकिन ये दिखाने की कोशिश की कि उसका दिल बड़ा है. अब हम दिखाते हैं अभिनंदन से जुड़ी एक एक्सक्सूलिव रिपोर्ट जो आजतक ने पीओके के उस गांव में जाकर तैयार की थी, जहां पैराशूट से अभिनंदन उतरे थे. 27 फरवरी 2019 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे का वक्त था, एयरस्ट्राइक का बदला लेने की नीयत से नौशेरा आर्मी बेस के पास पाकिस्तान एयरफोर्स के एफ-16 विमान भारतीय वायुसेना में घुस आए थे. लेकिन वो कुछ कर पाते भारतीय सेना के फाइटर विमानों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. इस ऑपरेशन में विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 बाइसन विमान के साथ शामिल थे. अभिनंदन ने पाक विमानों को दूर तक खदेड़ा और आखिरकार ढेर कर दिया. लेकिन इस दौरान उनका विमान भी दुश्मन की जद में आ गया. अभिनंदन का मिग क्रैश हो गया लेकिन वो खुद पैराशूट से जमीन पर उतरने में कामयाब रहे. देखें वीडियो.

On 27 Feburary, IAF pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman landed in Horan village in Pakistan-occupied Kashmir's Bhimber district. In this video, we will show you exclusive ground report from the village where Abhinandan is believed to have landed with his parachute. Watch the video.

Advertisement
Advertisement