scorecardresearch
 
Advertisement

महासचिव को सौंपी गयी Rajya Sabha में विपक्ष और मार्शलों के बीच हुई धक्का मुक्की की रिपोर्ट

महासचिव को सौंपी गयी Rajya Sabha में विपक्ष और मार्शलों के बीच हुई धक्का मुक्की की रिपोर्ट

राज्यसभा में हंमामे, धक्का मुक्की और बदसलूकी को लेकर रिपोर्ट राज्यसभा के महासचिव को सौंप दी गई है. राज्यसभा के सिक्योरिटी इकाई ने भिड़ंत की रिपोर्ट सौपी है. 11 अगस्त की शाम को बिल पेश होने के दौरान विपक्षी सांसदों और मार्शल के बीच धक्कामुक्की हो गई थी और फिर सरकार और विपक्ष आमने सामने थे. राजसभा में हुई झड़प पर विपक्ष और सरकार दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. विपक्ष ने मार्शलों को घेरा और आरोप लगाया कि उन लोगों ने विपक्षी नेताओं के साथ बदसलूकी की.

The report regarding the scuffles and misbehavior in the Rajya Sabha has been submitted to the Secretary-General of the Rajya Sabha. The Security Unit of Rajya Sabha has submitted the report. There was a clash between the opposition MPs and the marshal during the introduction of the bill on August 11. Watch this report.

Advertisement
Advertisement