वर्ष 2000 का गणतंत्र दिवस कारगिल विजय के उपलक्ष्य में मनाया गया. परेड की थीम 'ऑपरेशन विजय' रखी गई. इस अवसर पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे. समारोह में कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को विशेष सम्मान दिया गया. लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, कैप्टन विक्रम बत्रा (दोनों मरणोपरांत), ग्रेनेडियर योगेंद्र यादव और राइफलमैन संजय कुमार को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. यह परेड 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत का जश्न भी थी.