scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day 2022: विदेशों से नहीं, इस बार देश के ही थे चीफ गेस्ट, देखें किनको मिला खास न्यौता

Republic Day 2022: विदेशों से नहीं, इस बार देश के ही थे चीफ गेस्ट, देखें किनको मिला खास न्यौता

देश भर में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय व राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस बार की झांकियां भी खास रहीं. झाकियों के जरिये आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पिछले पचास वर्षों में हुए बदलाव को दर्शाया गया. इस बार कार्यक्रम के मेहमान विदेश से नहीं बल्कि देश के अंदर से आये थे. कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस कार्यक्रम के लिए खास न्योता दिया गया था. इसके अलावा ऑटो रिक्शा चालक, कोविड वारियर्स आदि को भी इनविटेशन दिया गया था.

Republic Day program was organized at Rajpath in the presence of PM Modi, President Ram Nath Kovind, Defense Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah, and other Union and State Ministers. This time the guests of the program did not come from abroad but from inside the country. Frontline workers, auto-rickshaw drivers, covid warriors were given a special invitation for this program.

Advertisement
Advertisement