scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की आज से औपचारिक शुरुआत, देखें 26 जनवरी को होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की आज से औपचारिक शुरुआत, देखें 26 जनवरी को होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस करीब है और आज से इस दिन के समारोह की औपचारिक शुरुआत हो गई है. 26 जनवरी को होने वाली राजपथ की परेड का आज फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है. दिल्ली पुलिस ने परेड रिहर्सल को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. आज दिल्ली में भारी गाड़ियों के जाने पर पाबंदी है. 26 जनवरी परेड रिहर्सल को लेकर दिल्ली में आज कड़ी सुरक्षा है. इस वीडियो में देखें कैसे देश के जवान गणतंत्र दिवस से पहले कर रहे परेड की तैयारी.

A full dress rehearsal of the Republic Day parade is being held today ahead of 26th January at Rajpath. Ahead of this, Delhi Police had also issued a traffic advisory in view of the parade rehearsal. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement