दिल्ली में गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का आज शुभारंभ होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तिरंगा फहराए जाने के बाद राजपथ पर देश की आन बान शान का प्रदर्शन होगा. जमीन पर सेनाओं के तमाम दस्तों की परेड दिखेगी तो आसमान में पहली बार 75 विमानों के करतब देखने को मिलेंगे. पूरा भारत 73वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. गणतंत्र के जश्न में देश भर में रंगों का इंद्रधनुष अपनी चमक बिखे रहा है. राष्ट्रपति भवन से लेकर वाघा बॉर्डर तक को रोशनी से सजाया गया है. शहर शहर गणतंत्र के जश्न में रोशनी की गई है. देखें कैसे तिरंगे की रोशनी से जगमग है देश.
India celebrates its 73rd Republic Day today. This year's Republic Day event is part of the Centre's Azadi ka Amrit Mahotsav to celebrate 75 years of Independence. Watch video.