scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day 2022: तीनों सेनाओं के दमखम, सांस्कृतिक झांकियां... देखें इस साल कैसे मना गणतंत्र दिवस

Republic Day 2022: तीनों सेनाओं के दमखम, सांस्कृतिक झांकियां... देखें इस साल कैसे मना गणतंत्र दिवस

राजपथ पर आज दुनिया ने भारत का शक्ति प्रदर्शन देखा. आज 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद शुरू हुई देश के आन-बान और शान की झांकी जिसका सबसे हैरतअंगेज हिस्सा था 75 विमानों का फ्लाईपास्ट. वायुवीरों ने आसमान में देश की शक्ति का जयघोष किया तो राज्यों और मंत्रालयों ने सांस्कृतिक विविधता का शंखनाद भी हुआ. वाराणसी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो या महाभारत का कुरुक्षेत्र, आजादी का आंदोलन हो या दुनिया में दमखम दिखाने वाले खिलाड़ी, राजपथ पर निकाली गई झांकी में देश की विविधता बखूबी नजर आई. देखें ये रिपोर्ट.

On the occasion of 73rd Republic Day, President Ram Nath Kovind unfurled the Tiranga at Rajpath today. On the Rajpath, the world saw the strength of India as well as the cultural diversity of the nation. From Kashi Vishwanath Corridor of Varanasi to Kurukshetra of Mahabharata, various tableaus were taken out on the Rajpath. Watch this report.

Advertisement
Advertisement