आज देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के राजपथ यानि कर्त्तव्य पथ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बार चीफ गेस्ट के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्य कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और यहां शहीदों को नमन किया.
Today the country is celebrating its 74th Republic Day. Like every year, this year also a grand program has been organized on Rajpath i.e. Kartavya Path. Before the main event, PM Modi reached the National War Memorial.