राजपथ पर भारतीय वायु सेना की झांकी भी दिखाई गई. इस झांकी में हल्का लड़ाकू विमान, हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर, सू-30 मार्क-1 वायुयान और रोहिणी रेडार के प्रतिरूप आसमानी पृष्ठभूमि में दर्शाए गए. झांकी के दोनों तरफ वर्दी में सुसज्जित अफसरों को दिखाया गया. वायुसेना की झांकी में महिला फायटर पायलट भावना कांत ने हिस्सा लिया. भावना भारतीय वायुसेना के फायटर पायलट दल में शामिल की गई तीसरी महिला हैं. रिकॉर्ड की बात करें तो गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाली वो पहली महिला फायटर पायलट होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Flight Lieutenant Bhawana Kanth became the first woman fighter pilot to take part in the Republic Day parade. Kanth was the part of the IAF’s tableau that showcased mock-ups of indigenously-manufactured Light Combat Aircraft Tejas, Light Combat Helicopter Rudra, Rohini radars, and BrahMos. Watch the video for more information.