scorecardresearch
 
Advertisement

26 January से पहले Full Dress Rehearsal, जमीन पर शौर्य, आसमान में पराक्रम का नजारा!

26 January से पहले Full Dress Rehearsal, जमीन पर शौर्य, आसमान में पराक्रम का नजारा!

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की भांति राजपथ पर इसका आयोजन किया गया है. रिहर्सल के दौरान एक तरफ सैनिक कदम ताल करते नजर आ रहे हैं. प्रमुख बैटल टैंक T90 भी नजर आ रहे हैं. रिहर्सल में आगे सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस भी दिखाई दी और NSG के ब्लैक कैट कमांडो भी सुरक्षा की कमान संभाले नजर आ रहे हैं. जमीन से आसमान तक देश की आन बान शान की सुरक्षा के लिए जवान मर मिटने को तैयार हैं. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement