गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी सबका अभिवादन किया. पीएम हाथ हिलाते हुए नजर आए और सड़क के दोनों तरफ के लोगों से मिले और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस समय पीएम मोदी सुरक्षा के घेरे में घिरे हुए थे लेकिन इस बार एक नई चीज भी नजर आई. पीएम मोदी के सुरक्षा घेरे में नारी शक्ति भी दिखाई दी. देखें
Republic Day 2022 celebrations brought many firsts in the 75th year of India's Independence. It's a part of the Centre's Azadi ka Amrit Mahotsav celebrations. For the first time, women's power was seen in the security circle of PM Modi. Watch video.