scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day 2022: एक ऐसा गांव जहां का हर लड़का कर रहा देश की सेवा

Republic Day 2022: एक ऐसा गांव जहां का हर लड़का कर रहा देश की सेवा

आज इस गांव की तीसरी पीढ़ी देश सेवा में जा चुकी है. बहुत से लोग रिटायर भी हो चुके हैं. इस गांव के हर घर में एक न एक वर्दीधारी जरूर है इसलिए इस गांव को वर्दी वाला गांव कहा जाता है. इस गांव के कई बेटों ने देश के लिए अपनी जान भी दी है. इस पूरे गांव से लगभग 150 से अधिक लोग देश के विभिन्न पदों पर नियुक्त हैं. इस गांव के लोगों को वर्दीधारी देख दूसरे गांव भी प्रेरित हो रहे हैं. वे इस गांव के युवाओं से टिप्स लेते हैं. झारखंड के हजारीबाग से इचाक प्रखंड का एक गांव है भूसाई जहां हर लड़का देश की सेवा के लिए समर्पित है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement