scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में बाढ़ से हाहाकार, प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

Maharashtra में बाढ़ से हाहाकार, प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का क्रोध आपने देख लिया. अब आपको महाराष्ट्र की विभीषिका दिखाते हैं, महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार मुसीबत बरसी है. हालात ये हैं कि 800 से ज्यादा गांव बाढ़ प्रभावित हैं. 112 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. कहीं परिवार को पानी बहा ले गया तो कहीं पानी की धार ने हाहाकार मचा दिया. इन सबके बीच महाराष्ट्र के इन इलाकों में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का भी काम युद्धस्तर पर जारी है. एनडीआरएफ की कई सारी टीमें इनकी राहत और बचाव कार्य को लेकर मैदान में डटी हुई हैं. उधर सरकार भी बाढ़ में फंसे लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है. देखें वीडियो.

Maharashtra is witnessing a flood crisis across the states. About 800 villages are affected by floods. Also, more than 112 people died in several rain-related incidents. In the midst of all this, many teams of NDRF were sent for relief and rescue work. On the other hand, the government is also making efforts on a war footing to provide facilities to the people trapped in floods. Watch video.

Advertisement
Advertisement