scorecardresearch
 
Advertisement

Panjshir पर Taliban के दावे की मसूद ने निकाली हवा, बोले- हम अजेय हैं

Panjshir पर Taliban के दावे की मसूद ने निकाली हवा, बोले- हम अजेय हैं

पंजशीर में तालिबान भले ही पूर्ण नियंत्रण की बात कर रहा हो लेकिन अहमद मसूद ने इन दावों की हवा निकाल दी है. दरअसल तालिबान ने कहा था कि उसने पंजशीर में गवर्नर हाउस पर कब्जा कर लिया है, पूरा पंजशीर उसने जीत लिया है लेकिन पंजशीर के नेता अहमद मसूद ने कहा है कि हम अजेय हैं. मसूद ने कहा कि हम अभी हारे नहीं हैं और हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे. इतना ही नहीं अहमद मसूद ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की भूमिका से सभी वाकिफ हैं, दुनिया फिर भी चुप है. देखिए ये वीडियो.

Ahmad Massoud, the leader of the Resistance Front, in an audio message on his Facebook page said the resistance forces are still present in Panjshir and continue to fight Taliban forces. He further confirmed the bombardment by Pakistan and Taliban in Panjshir which killed Fahim Dashty and many of Massoud's family members. He has alleged that Pakistan directly attacked Afghans in Panjshir and the international community watched silently, says reports. Watch this video.

Advertisement
Advertisement