scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Effect on Makar Sankranti: मकर संक्राति पर भी कोरोना का साया, घाटों और मेलों के जारी क‍िए गए ये न‍ियम

Corona Effect on Makar Sankranti: मकर संक्राति पर भी कोरोना का साया, घाटों और मेलों के जारी क‍िए गए ये न‍ियम

देश भर में कोरोना के बढते मामलों को लेकर इस साल मकर संक्राति पर भी कई पाबंदियों का ऐलान किया गया है. हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान नही कर पाएंगे. प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए भी प्रोटोकाल लागू रहेगा. माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. मेले की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों, नाविकों, सह चालकों का कोविड टेस्ट होगा. एक माह तक रहने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना जरूरी होगा. भीड़ ना लगे इसके लिए नए घाट भी बनाए गए हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

The local administration of Haridwar, Rishikesh and Prayagraj has issued guidelines during Makar Sankranti 2022 for Ganga Ghats and fairs in the view of the rising Covid-19 cases.

Advertisement
Advertisement