Agnipath Scheme: जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना का पिटारा खोल दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों के साथ इस स्कीम को आज बाकायदा लॉन्च किया. अब तीनों सेनाओं में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियां होगी और इसमें साढ़े सत्रह से लेकर 21 साल के नौजवानों को 4 साल की शुरुआती नौकरी पर रखा जाएगा, जिन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा. 6 महीने की ट्रेनिंग के साथ अच्छा वेतन और भत्ता भी मिलेगा. लेकिन इस योजना को लेकर काफी सारे सवाल, शक-सुबह जताए जा रहे हैं. आजतक के शो दंगल में मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रिटायर्ड) ने बतौर रक्षा विशेषज्ञ सरकार के इस प्लान पर सवाल उठाए और साथ ही सुझाव भी बताए.