scorecardresearch
 
Advertisement

रिया चक्रवर्ती जेल भेजे जाने के ऑर्डर के बाद भी लॉकअप में गुजारेगी रात, जानि‍ए क्यों

रिया चक्रवर्ती जेल भेजे जाने के ऑर्डर के बाद भी लॉकअप में गुजारेगी रात, जानि‍ए क्यों

सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रिया को मेड‍िकल जांच के लिए सायन अस्पताल ले जाया गया. मेड‍िकल जांच के बाद वीड‍ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जर‍िए कोर्ट में रिया की पेशी हुई. जहां कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्याय‍िक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया और बेल की अर्जी खारिज की. लेकिन जेल मैन्युअल के मुताबिक कैदी रात में जेल में शिफ्ट नहीं हो सकते इसलिए आज रात रिया NCB के लॉकअप में ही गुजारेंगी.

After receiving 14-day judicial custody, Rhea Chakraborty will spend the night in the NCB lockup. According to the Maharashtra jail manual, prisoners cannot be taken to jail at night.

Advertisement
Advertisement