scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: सुशांत केस को लेकर क्या बोले रिया के वकील?

Exclusive: सुशांत केस को लेकर क्या बोले रिया के वकील?

सीबीआई ने लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया. साथ ही उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी तलब कर लिया. सीबीआई सूत्रों की मानें तो रिया सीबीआई के सामने अपने बयान बदल रही है। यही वजह है कि आज सीबीआई ने उससे तकरीबन वही सवाल पूछे जो पहले और दूसरे दिन पूछे थे, ताकि पता चल सके कि रिया झूठ बोल रही है या फिर सच. रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथ दिन था. पहले दिन 10 घंटे, दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ हुई. सुशांत सिंह केस में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने आजतक से खास बातचीत की है. इस मामले को लेकर क्या बोले रिया के वकील, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Rhea Chakraborty leaves DRDO guest house after nine hours of CBI questioning on Monday. Rhea was at the DRDO guest house for questioning by the Central Bureau of Investigation (CBI) since 11am for the fourth consecutive day. In Sushant Singh case, lawyer of Rhea Chakraborty, Satish Manshinde had an exclsuive conversation with Aaj Tak. What lawyer of Rhea said about the case, watch video to know.

Advertisement
Advertisement