scorecardresearch
 
Advertisement

वॉट्सऐप चैट पर रिया को जेल, ट्वीट पर कंगना को सिक्योरिटी! संबित से सवाल

वॉट्सऐप चैट पर रिया को जेल, ट्वीट पर कंगना को सिक्योरिटी! संबित से सवाल

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के बीच जंग बड़ी होती जा रही है. कंगना रनौत के खिलाफ आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोपों पर FIR दर्ज हुई है लेकिन कंगना का तेवर आज कल से तीखा था. उधर आज सामना ने हेडलाइन दी - उखाड़ लिया, अवैध निर्माण पर बीएमसी का हथौड़ा चला. साफ है कि ये लड़ाई जिस मोड़ पर पहुंची है उससे ये आगे जाती दिख रही है, इसलिए दंगल में हम पूछ रहे हैं कि राउत की गाली स्वीकार, कंगना के ‘तू’ पर FIR? इस बहस के दौरान संबित पात्रा से तीखा सवाल किया गया. देखें

Advertisement
Advertisement