बंगाल बीजेपी में कोलकाता से दिल्ली तक सरगर्मी तेज है. ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराने वाले और बंगाल में विधानसधा के नेता प्रतिपक्ष आज प्रधानमंत्री मोदी से मिले. तो बंगाल से बीजेपी सांसद सौमित्र खान और अर्जुन सिंह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली आ रहे हैं. पार्टी 18 सांसद पहले ही हिंसा और लचर कानून व्यवस्था को राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर चुके हैं. टीएमसी से आने वाले कई बड़े नेता अब अलग सुर में बात कर रहे हैं. कई इलाकों में तो एक साथ बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता फिर से टीएमसी में शामिल हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
On a day when BJP's leader of the opposition in the West Bengal assembly, Suvendu Adhikari, met Union home minister Amit Shah and party President J P Nadda in the national capital, and the party's state leaders met to discuss the post-election strategy, many TMC turncoats are giving tough time to the BJP.