scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mann ki Baat: 'इमरजेंसी में देशवासियों के अधिकार छीन लिए गए', मन की बात में बोले पीएम मोदी

PM Modi Mann ki Baat: 'इमरजेंसी में देशवासियों के अधिकार छीन लिए गए', मन की बात में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात की इसी कड़ी में, मैं आज आपसे, देश के एक ऐसे जन-आंदोलन की चर्चा करना चाहता हूं जिसका देश के हर नागरिक के जीवन में बहुत महत्व है. पीएम मोदी ने कहा कि बरसों पहले जून1975 में इमरजेंसी लगा दी गई थी. लोगों से उनके अधिकार छीन लिए गए थे. उन्होंने आगे कहा कि देश भले आज़ादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन हमें आपातकाल के उस भयावह दौर को भी कभी भी भूलना नहीं चाहिए. देखें ये वीडियो.

PM Modi Mann Ki baat: PM begins this month's Mann Ki Baat by talking about the dark chapter in India's history- the Emergency, which was imposed in 1975. He said that one should never forget those black days of Emergency. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement