scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस के बहाने यूपी में रची जा रही थीं 6 साजिशें!

हाथरस केस के बहाने यूपी में रची जा रही थीं 6 साजिशें!

हाथरस की निर्भया को इंसाफ दिलाने की आड़ में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है. शाम ढलते-ढलते इस मामले में बड़ा एक्शन भी हो गया. साजिश में शामिल होने के शक में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी मथुरा के पास के एक टोल प्लाजा से हुई है. ये चारों दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे थे. चारों का रिश्ता पीएफआई से होने का शक है.

Authorities in Uttar Pradesh have pointed out a website, justiceforhathrasvictim.carrd.co for allegedly aiding violent protests over the Hathras incident. According to information released by the UP government, the website was used for organising caste riots, collect funds and spread rumours over the alleged gang rape of a 19-year-old girl, who later succumbed to injuries.

Advertisement
Advertisement