भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. वह अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई और पूरी तरह जलकर खत्म हो गई. अभी ऋषभ अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि करीब 6 महीने बाद मैदान में उतर सकेंगे पंत. जानें बड़े अपडेट्स.
Indian Cricketer Rishabh Pant suffered a road accident on Friday when his luxury car rammed into a divider on the Delhi-Dehradun highway. At present, Rishabh's condition is out of danger. How did this accident take place? Watch.