scorecardresearch
 
Advertisement

Rishi Sunak News: ब्रिटेन पर होगा 'ऋषि राज'? जानें क्यों पीएम की रेस में सबसे आगे भारतवंशी

Rishi Sunak News: ब्रिटेन पर होगा 'ऋषि राज'? जानें क्यों पीएम की रेस में सबसे आगे भारतवंशी

ब्रिटेन का पीएम बनने के लिए ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे है. अब इस बीच सवाल ये भी उठता है कि ऋषि सुनक के पक्ष में कौन सी बातें जाती हैं और उनकी चुनौतियां क्या हैं? ऋषि के पक्ष में ये बात जाती है कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन को आर्थिक मंदी से सफलतापूर्वक निकाला था. कोरोना लहर के दौरान पूरे पर्यटन उद्योग को 10 हज़ार करोड़ रुपये का पैकेज दिया, 2020 में भी उन्होंने होटल इंडस्ट्री को बड़ा बूस्टर दिया था. इस बीच उनके लिए कई चुनौतियां भी रहीं जो उनका भविष्य तय करेंगी. देखें ये वीडियो.

Rishi Sunak tightened his grip on the race to replace Boris Johnson as Conservative Party leader and British prime minister. Watch this video to know what challenges he is going to face and what all are the reliefs.

Advertisement
Advertisement