बाढ़ ने आधे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा रखा है. क्या पहाड़ क्या मैदान हर कहीं कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के धनवाड़ में बहने वाली दूधगंगा नदी उफान पर है. नदी के ऊपर पुल से गुजरते वक्त चालक अपनी गाड़ी से कंट्रोल खोल बैठा और गाड़ी नदी में गिर गई. पास के किसानों ने काफी मशक्कत करने के बाद कार चालक की जान बचा ली. महाराष्ट्र में आसमानी आफत जमकर बरस रही है. महाराष्ट्र में लगातार बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं और पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. पालघर जिले में कई सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. राज्य के 11 जिले बारिश की चपेट में हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The floods have created havoc in half of India. The Dudhganga river is overflowing in Kolhapur. In Maharashtra, rivers are overflowing due to incessant rains and water is flowing over the bridge. Watch this report.