दिल्ली सेवा बिल पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा हुई. इस बिल पर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में अपना संबोधन दिया. इस दौरान झा ने जवाहर लाल नेहरु से लेकर कार्ल मार्क्स तक का जिक्र किया. मनोज झा ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.
he Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023 was passed in the Rajya Sabha today with 131 votes. While discussion, RJD leader Manoj Jha attacks on BJP.