scorecardresearch
 
Advertisement

RLD चीफ चौधरी अजित सिंह का गुरुग्राम में Corona से निधन

RLD चीफ चौधरी अजित सिंह का गुरुग्राम में Corona से निधन

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का निधन हो गया. अजित सिंह की मौत कोरोना की वजह से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में हुई. बताया जा रहा है कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत मंगलवार रात नाजुक हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Chief of Rashtriya Lok Dal (RLD) and former Union Minister Ajit Singh died of corona in a private hospital in Gurugram. As per sources, his condition became critical on Tuesday night due to an increasing lung infection, after which he was admitted to the hospital.

Advertisement
Advertisement