केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रतलाम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का निरीक्षण किया. एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता और कार्य की गति देखने आए गडकरी ने पहले तो हेलीकॉप्टर से हाईवे का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने हाईवे पर टेस्ट ड्राइव करने का फैसला किया. पहले इस सड़क पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से परीक्षण का प्रस्ताव था लेकिन नितिन गडकरी की कार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. नितिन गडकरी आगे की सीट पर बैठे रोड का निरीक्षण कर रहे थे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे मध्य प्रदेश के 3 जिलों रतलाम, मंदसौर और झाबुआ से होकर गुजर रहा है. देखें वीडियो.
Union Road Transport Minister Nitin Gadkari inspected Delhi-Mumbai Express in Ratlam. Gadkari first took stock of the highway by helicopter then decided to do a test drive on the highway. Gadkari's car was running at a speed of 150 kmph. Delhi-Mumbai Expressway is passing through 3 districts of Madhya Pradesh. Watch the video.