scorecardresearch
 
Advertisement

Rohini Court Shootout: देखें दिल्ली पुलिस ने कैसे किया दोनों हमलावरों को ट्रैक

Rohini Court Shootout: देखें दिल्ली पुलिस ने कैसे किया दोनों हमलावरों को ट्रैक

शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शूटआउट हुआ जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से एक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी था जिसे तिहाड़ जेल से रोहिणी कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था. बाकि दोनों टिल्लू गैंग के बदमाश थे जो जितेंद्र को मारने आये थे. कोर्ट परिसर में वकील में भेष में दाखिल हुए दोनों बदमाशों ने जितेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके जवाब में दिल्ली की स्पेशल सेल के जवानों ने फायरिंग की और दोनों हमलावरों को मार गिराया. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि कोर्ट जैसी इतनी सुरक्षित जगह पर आखिर इतना बड़ा गैंगवार कैसे शुरू हो गया और किसने दिया इसे अंजाम. पुलिस ने कैसे किया दोनों बदमाशों को ट्रैक, समझें.

On Friday, a shootout took place in Delhi's Rohini Court in which 3 people died. One of them was gangster Jitendra Gogi who was brought from Tihar Jail to appear in Rohini court. The other two were gangsters of the Tillu gang who had come to kill Jitendra. The biggest question, in this case, was how such a big gang war started at such a safe place like the court. Understand how the police tracked both the attackers.

Advertisement
Advertisement