दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में आज शूटआउट हुआ जिसमें 3 की मौत हुई. मारे गए लोगों में से एक जितेंद्र उर्फ गोगी है जिसे टिल्लू गैंग के बदमाशों ने मार दिया. जितेंद्र तिहाड़ जेल में बंद था और आज ही उसे रोहिणी कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया था. जिन बदमाशों ने जितेंद्र को मारा उन्हें भी दिल्ली स्पेशल सेल ने मार गिराया. जितेंद्र बहुत नामी गैंगस्टर था जिसपर दिल्ली पुलिस की तरफ से 4 लाख का और हरियाणा पुलिस की तरह से 2 लाख का इनाम रखा गया था. जितेंद्र पर चोरी, डकैती, जमीन हड़पना समेत करीब दर्जन भर मामले दर्ज थे और 2020 में इसे पुलिस ने पकड़ा था. इससे पहले 2016 में भी जितेंद्र पुलिस की गिरफ्त में आया था लेकिन कुछ समय बाद वहां से भाग निकला था. देखें कौन था जितेंद्र गोगी.
A gangster Jitendra alias Gogi has been shot dead in Delhi's Rohini court complex today. Jitendra was a wanted criminal. There were about a dozen cases registered against Jitendra including theft, extortion, land grabbing, and it was caught by the police in 2020. Earlier in 2016 also police caught him but he escaped. Know who was Jitendra Gogi.