रोहिणी कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट में 3 बदमाशों की मौत हो गयी. 2 बदमाश टिल्लू गैंग के बताये जा रहे हैं जबकि एक गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी तिहार जेल से रोहिणी कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था. वकील के लिबास में आये बदमाशों ने जितेंद्र पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. हमले में जितेंद्र मारा गया. दिल्ली स्पेशल सेल की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश भी मार गिराए गए. एक प्रत्यक्षदर्शी वकील ने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग में 25-30 गोलियां चलायीं. इस हमले में कोर्ट की लॉ इंटर्न जख्मी हुई है. बताया जा रहा है कि इंटर्न के पैर में गोली लगी. देखें क्या बताया वकील ने.
3 gangsters died in the shootout in Rohini court premises today. Two of them are said to be of the Tillu gang, while one gangster Jitendra alias Gogi was brought from Tihar Jail to appear in the court. Tillu gang's goons killed Jitendra while Delhi Special Cell shot them dead. An eyewitness lawyer told that a law intern has been injured in this attack.