श्रीलंका में शनिवार को जनता फिर सड़कों पर उतरी और जमकर हंगामा काटा. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर भी कब्जा कर लिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ ही प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत करते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा कि वर्ल्ड बैंक और IMF का विकासशील देशों के साथ रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि श्रीलंका को इस स्थिति से बाहर निकालने में अंतरराष्ट्रीय समुदायों का रोल अहम है. देखें एक्सपर्ट्स ने और क्या कहा.
On Saturday, people protested on streets and created a ruckus. Protesters also occupied the residence of President Gotabaya Rajapaksa. Talking to Aaj Tak, experts said that role of the international community is important in getting Sri Lanka out of this situation.