scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Exam Scam: यूपी से लेकर बिहार तक छात्रों का उग्र प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

RRB NTPC Exam Scam: यूपी से लेकर बिहार तक छात्रों का उग्र प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

रेलवे ने NTPC में 35 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकाला था. इनमें स्टेशन मास्टर और बुकिंग क्लर्क समेत ग्रेजुएट और नॉन ग्रेजुएट दोनों के पद थे. छात्रों का आरोप है कि नॉन ग्रेजुएट पद के लिए भी ग्रेजुएट छात्र बैठे जिससे उनके पास होने की उम्मीद खत्म हो गई. रेल मंत्री का कहना है कि संविधान के मुताबिक वो इसे रोक नहीं सकते. लेकिन छात्र तब और नाराज हो गए जब रेलवे भर्ती बोर्ड ने कह दिया कि 15 जनवरी को जिनका रिजल्ट आया उन्हें अब मेन्स परीक्षा भी देनी होगी. इसके बाद विरोध शुरू हुआ, आगजनी और तोड़फोड़ हुई. रेल मंत्री ने छात्रों से शांति की अपील की. रिजल्ट पर रोक लगाई और एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बिठा दी जो छात्रों की शिकायतें सुनकर 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जानें पूरा मामला.

Railways had recruited more than 35 thousand posts in NTPC. These included the posts of both graduate and non-graduate, including station master and booking clerk. The students allege that graduate students also sat for the non-graduate post, which lowered their chance of passing. The Railway Minister says that according to the Constitution, he cannot stop it. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement