scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Exams: प्रदर्शनकारी छात्रों से रेल मंत्री ने क्या की अपील, देखें

RRB NTPC Exams: प्रदर्शनकारी छात्रों से रेल मंत्री ने क्या की अपील, देखें

RRB NTPC Exams: रेलवे भर्ती में धांधली के आरोपों पर आक्रोश की आग बिहार में शहर शहर तक फैलने लगी है. नाराज छात्रों ने आज बिहार में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. भर्ती में धांधली के आरोपों को लेकर छात्र भयंकर गुस्से में हैं. लगातार कई दिनों से छात्र रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले पर रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों से अपील की है कि रेलवे आपकी संपत्ति है, इसे जलाएं न. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये भी कहा कि छात्र हमारे भाई है. इसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है. वो 4 मार्च ये उससे पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. इस मसले को जल्द से जल्द हल किया जाएगा. देखें

On students' protest against alleged irregularities in Non-Technical Popular Categories exams, Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, "I request students not to take the law into their hands. We will seriously address the grievances and concerns raised by them." Watch video.

Advertisement
Advertisement