ऑस्कर अवार्ड में भारत की तरफ से RRR फिल्म के नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग और The Elephant Whisperers को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड मिला. ये फिल्म दक्षिण भारत में अनाथ हाथियों की देखभाल के मुददे पर बनाई गई है. इस पर बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं ने क्या कहा? देखें.