scorecardresearch
 
Advertisement

'हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है', एक बार फिर बोले RSS प्रमुख Mohan Bhagwat

'हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है', एक बार फिर बोले RSS प्रमुख Mohan Bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर कहा है कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है, क्योंकि हमारे पूर्वज हिंदू थे. मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. जो समझदार मुस्लिम हैं, उन्‍हें जरूर कट्टरपंथियों का विरोध करना चाहिए. भारत में रहने वाले हिंदू और मुस्लिमों के पूर्वज समान हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए सबको साथ चलना होगा. मुंबई में पुणे की एक सामाजिक संस्था ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि अंग्रेजों ने मुसलमानों से अलग रास्ते जाने को कहा था. उन्होंने ही ये डर पैदा किया कि आप भारत में कभी भी नहीं रह पाएंगे क्योंकि वहां हिंदू बहुसंख्यक हैं. देखें ये वीडियो.

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat while addressing a seminar organised by Pune based Global Strategic Policy Foundation.on Monday said Hindus and Muslims share the same ancestry but those with ill intentions like to insist that Indians are not one people but separate. Mohan Bhagwat stated that Hindus and Muslims in India have common ancestors. For us, the word Hindu is synonymous to the rich heritage brought to us by our motherland, ancestors and the culture and in this context every Indian is Hindu for us. Watch this video.

Advertisement
Advertisement