राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohanrao Bhagwat) ने बुधवार को चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि कलयुग में एकता की शक्ति है, इसलिए हमें अहंकार, स्वार्थ छोड़कर काम करना पड़ेगा. मोहन भागवत ने हिंदू पौराणिक कथाओं से नारद मुनि को लेकर एक किस्सा भी सुनाया. देखें
RSS chief Mohan Bhagwat administers oath to the attendees of 'Hindu Ekta Mahakumbh' in Chitrakoot to work for 'ghar wapasi' of those who had left Hinduism and converted to any other religion. Watch what he said.