scorecardresearch
 
Advertisement

'ताल‍िबान बदले न बदले, पाक‍िस्तान बदला क्या?' देश की सुरक्षा पर बोले Mohan Bhagwat

'ताल‍िबान बदले न बदले, पाक‍िस्तान बदला क्या?' देश की सुरक्षा पर बोले Mohan Bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 96वें स्थापना दिवस पर मोहन भागवत ने नागपुर में संबोधन किया. इस दौरान मोहन भागवत ने कहा- तालिबान का स्पष्ट संकेत है कि हमें उनसे सावधान रहना चाहिए. तालिबान बदला है, लेकिन पाकिस्तान बदला है क्या? ऐसा तो बिल्कुल नहीं है. चीन का इरादा भी भारत के लिए नहीं बदला है. पाकिस्तान-चीन से वार्ता करनी चाहिए, लेकिन अपनी तैयारी भी करनी चाहिए और सजग रहने की जरूरत है.सीमा-सुरक्षा और चाक चौबंद होने की आवश्यकता है. इंटरेनट की वजह से साइबर सिक्योरिटी का भी प्रश्न खड़ा हो गया है. कश्मीर में 370 हटने का लाभ आम जनता को मिल रहा है. लेकिन, उनका देश का सात्मीकरण हो इसके प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता है. देखें वीडियो.

On the 96th foundation of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), Mohan Bhagwat address from Nagpur. Mohan Bhagwat says- India needs to be on alert of the Taliban, they changed or not is debatable. Pakistan-China plays a huge role to build the Taliban, and their perspective didn't change for India. Taliban may have changed, but Pakistan-China hasn't. So, India needs to continue with talks and prepare itself for everything. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement